मुंबई ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – लगातार देश में बढ़ रही रेप और औरतों पर अत्याचार को लेकर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने भी अपनी परेशानी व्यक्त की है। दिव्यांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक के बाद एक दो ट्वीट्स करते हुए देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है।
पहले ट्वीट में दिव्यांका ने कहा, ‘प्रिय नरेन्द्र मोदी जी, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए। घूरे में जी सकते हैं। इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं।’साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर विश्वास जताते हुए उनसे विनती की कि रेप जैसे गुनाह से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने का निवेदन किया है। दिव्यांका का यह ट्वीट पिछले बहुत समय में देश में बढ़ी रेप और सेक्शुअल हैरेसमेंट जैसी घटनाओं के विरोध में किया हुआ मालूम पड़ता है। दिव्यंका ने बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ एक और ट्वीट भी किया।
दिव्यांका ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किये हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में 12 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार सहित देश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ हो रहे यौन शोषण को लेकर दिव्यांका बेहद दुःखी हैं। दिव्यांका ने अपने ट्वीट में एक सवाल किया है – अब बेटी बचाओ क्या , बेटी को बचाओ होना चाहिए। उन्हें बेटे की चाहत नहीं है लेकिन अब बेटी पैदा करने से भी डर लग रहा है। दिव्यांका ने पीएम से अपील की है कि इन महिलाभक्षियों के लिए ऐसी सज़ा का प्रावधान किया जाय कि ऐसा करने की नीयत वालों की रूह भी कांप उठे।