मुंबई (तेज समाचार डेस्क). इस समय फिल्मी दुनिया में अपनी खुबसूरती और अपने अभिनय के दम पर सबके दिलों पर राज करनेवाली ब्यूटी क्विन दीपिका पादुकोण चर्चा का विषय बन गई है. चर्चा भी ऐसी कि जिसने भी सुना आश्चर्य से उसका मुंह खुला के खुला रह गया. बात यह हुई कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दीपिका के साथ शूट करने से मना कर दिया. हालांकि विराट ने ऐसा क्यों किया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन विराट के दीपिका के साथ शूट करने से मना करने पर आसीबी को 11 करोड़ का नुकसान जरूर हो गया है.
स्टारडम विराट कोहली को अपने खेल से मिला है उससे जरा सा भी कम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नहीं है. आज की तारीख में हर कोई दीपिका के साथ मूवी करना चाहता है. आज के समय की वह बॉलीवुड स्टार हैं इसमें कोई दो राय नहीं है कि चाहे छोटा सा ही रोल पर हर कोई दीपिका के साथ जरूर काम करना चाहता है. लेकिन बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के साथ एड शूट के लिये कप्तान विराट कोहली ने इनकार कर दिया.
– सबसे मशहूर सेलिब्रिटी है दोनों
अभी हाल के दिनों में ही में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने विराट और दीपिका को सबसे मशहूर सेलिब्रिटी चुना है. ऐसे में अगर किसी ब्रांड के विज्ञापन में ये दोनों सेलिब्रिटी एक साथ आ जाए तो वो बेहतरीन साबित हो सकता है. दोनों सितारों के पास आईपीएल 11 के दौरान एक साथ काम करने का मौका आया, लेकिन विराट कोहली ने दीपिका के साथ विज्ञापन करने से साफ इंकार कर दिया. विराट के इंकार के कारण रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू को 11 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा.
– ट्रेवेल कंपनी का शूट होना था विज्ञापन
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू की टीम ने एक विज्ञापन के लिये ट्रेवेल कंपनी से 11 करोड़ रुपए की डील की थी. खबरों के अनुसार विराट को इस डील से कोई परेशानी नहीं थी लेकिन जैसे ही विराट जब इस ट्रेवल कंपनी ने अपनी ब्रैड एंबेसडर दीपिका पादुकोण को इस विज्ञापन में शामिल किया तब विराट को परेशानी होने लगी और उन्होंने इस विज्ञापन का शूट करने से मना कर दिया.
– वजह स्पष्ट नहीं
फ्रैंचआजी के नियमों के मुताबिक विराट कोहली को आरसीबी के सभी विज्ञापनों का हिस्सा बनना होता है. ये करार कंपनी और आईपीएल टीम के बीच है. इसका खिलाड़ी और कंपनी के बीच करार से कोई मतलब नहीं होता. आरसीबी के लिए ट्रेवेल कंपनी का विज्ञापन करने से विराट को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करने से जरूर आपत्ति है. हालांकि इस विज्ञापन को न करने के पीछे न तो विराट ने कोई वजह बतायी है और न ही आरसीबी ने इस पर कुछ कहा है.