साक्री (वाहिद काकर ):जिले के साक्री शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हजारों रुपये की एलसीडी चुराने की वारदात शुक्रवार की सुबह उजागर हुई है . दुकानदार ने देर शाम तक अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही कराई गई थी . जिसका कारण यह बताया गया है कि दुकान का स्टॉक और बिक्री की जांच के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी . सूत्रों से पता चला है कि प्राथमिक जांच में 10 TV कम दिखाई दिया है .
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत नागपुर महामार्ग स्थित साक्री शहर में बस स्टैंड समीप महामार्ग पर रात दो बजे के करीब अज्ञात चार बदमाशों ने श्री अंबिका मोबाईल व ईलेट्रिकल्स में दुकान केपिछले हिस्से का टीन शेड की सेंध काट कर दुकान में प्रवेश किया और दस एलसीडी टेलीविजन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस ने दुकान मालिक प्रशांत पगारिया की शिकायत पर घटनास्थल का मुआयना किया डॉग स्कॉड फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया लेकिन डाँग ने महामार्ग तक का पता बताया है जिस से अज्ञात चोर गिरोह के सदस्य फरार हुए थे .