मुंद्रा पोर्ट (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI को बड़ी कामयाबी मिली है।
DRI की टीम ने बंदरगाह मार्ग से सोने की तस्करी का एक बड़ा खेफ जब्त किया है। DRI ने दुबई से समुद्र के रास्ते भारत में तस्करी करके लाए गए 52 किलो सोना जब्त किया है।इस सोने पर विदेशी चिन्ह था और हैरान करने वाली बात ये है कि इसे सरिया जैसी धातू की पैकिंग में छुपा कर रखा गया था। धातू की आवाज को छुपाने के लिए सोने की ईंटों को ग्रे रंग के कागज में लपेटकर रखा गया था।
जब्त किए गए सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिलहाल DRI की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी है।