श्रीनगर. पिछले काफी दिनों से सेना-पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. यह अभियान अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए और एक आतंकी ने समर्पण कर दिया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने विशिष्ट जानकारी मिलने के बाद रविवार कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से समर्पण करने के लिए कहा .
– एक ने कियार सरेंडर
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आरिफ अहमद सोफी नामक आतंकवादी ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया. गोलीबारी करते हुए दो अन्य आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुयी और दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.’’ मारे गए आतंकवादियों की पहचान दाउद अहमद अलाई और सायर अहमद वानी के तौर पर हुयी.
– हत्या में शामिल थे आतंकी
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मारे गए आतंकवादी हवूरा गांव के सरपंच की हत्या और समनू चौकी के गार्ड से हथियार छीनने की घटना में शामिल थे. ’’ प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दाउद अहमद अलाई नौजवानों को पत्थरबाजी के लिए उकसाने , यारिपुरा थाने पर गोलीबारी की घटना और जेएंडके बैंक की अरवानी शाखा में लूटपाट में शामिल था.’’
– आतंकवादियों से हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से दो मैग्जीन के साथ एक एके-47 राइफल और 63 राउंड और एक मैग्जीन और 60 चक्र के साथ इंसास राइफल बरामद की गई. एक मैग्जीन और दो चक्र के साथ एक पिस्तौल भी जब्त की गयी. सोफी के समर्पण के पहले हिज्बुल के एक और आतंकवादी आदिल ने शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान समर्पण किया था.