जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): गणेशोत्सव में जिस प्रकार की शांतता यावल वासियों ने रखी उसी प्रकार की शांतता आगामी दुर्गोत्सव क ी विसर्जन रैली में दिखाने का आह्वान उपविभागीय पुलिस अधिकारी एल.एन.तडवी ने किया। बुधवार को गणेशोत्सव के उत्कृष्ट मंडलों को पुलिस की ओर से पुरस्कार वितरण एवं शांती समिती की बैठक में वह बोल रहे थे। स्थानिय पंचायत समिती के सभागृह में विधायक हरी जावले क ी अध्यक्षता में शांती समिती की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें गणेशोत्स में जिस तरह से मंडलों ने सामाजिक उपक्रम, समाजप्रबोधन एवं विसर्जन रैली में अनुशासन दिखाया उन मंडलों का गौरव गणमान्यों के हाथों किया गया। इस बैठक में उपविभागीय पुलिस अधिकारी एल.एन.तडवी, पुलिस निरीक्षक डी.के.परदेशी, तहसीलदार कुंदन हिरे, पार्षद डा.कुंदन फेगडे, शब्बीर खान सहित गणमान्य मौजुद थे।
इन मंडलों को मिला पुरस्कार-
चितोडे-वाणी गणेश मंडल ने तीन साल से मुर्ती जतन एवं छोटी मुर्ती विसर्जन उपक्रम को प्रथम पुरस्कार, प्रकाश गणेश मंडल वाणी गली को स्वच्छ भारत मुहिम जनजागृती के बारे में द्वितीय, तथा सावखेडसीम में एक गांव एक गणपती के लिये सार्वजनिक गणेश मंडल को तृतीय तथा अनुशासनबद्ध रैली में बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ संदेश देने वाले अष्टविनायक गणेश मंडल फालक नगर को उत्कृष्ट रैली का पुरस्कार दिया गया।

