धुलिया (तेज समाचार डेस्क). रहिमपुरे – शिंदखेडा तहसील क्षेत्र में कर्ले गांव में सड़क किनारे लगी डीपी पिछले लंबे समय से खुली पड़ी है. इसी खुली डीपी के कारण दुर्घटना की आशंकाओं को नकारा नहीं जा सकता. इस बारे में स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग से कईं बार शिकायत की है, लेकिन बिजली विभाग ने इन सभी शिकायतों को पूरी तरह से नजरंदाज कर दिया है. इससे भविष्य में किसी गंभीर दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता.
– मवेशियों को लग चुका है करंट
ज्ञात हो कि कर्ले गांव में मध्य भाग में स्थित मोहल्ले में सड़क किनारे एक डीपी पिछले काफी दिनों से खुली पड़ी है. यह खुली डीपी राहगिरों के लिए मुसीबत बनी हुई है. कुछ दिन पहले डीपी से एक मवेशी को करंट भी लगा था. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी ने यहां आकर देखना तब जरूरी नहीं समझा. डीपी सड़क मार्ग के पास है, जिससे मवेशियों के साथ ही आम लोगों का आना जाना इस मार्ग से लगा रहता है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से डीपी के खुले तारों को हटाने और डीपी को ऊंचाई पर लगाने की मांग की है.