अमलनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). कलमसरे की जिला परिषद विद्यालय की छात्रा पर दुष्कर्म करने वाले जगदीश भास्कर पाटील इस शिक्षक पर चार अपराध दर्ज किए गए। दुसरे दिन भी इस घटना के कड़े परिणाम दिखकर क्रोधित अभिभावको ने विद्यालय को ताला ठोका। लड़किओं के विद्यालय में महिला शिक्षिका नियुक्ती करने की भुमिका लेकर जगदीश पाटील को निकालने की मांग की गई। इस बीच विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बाहर कक्षा लेकर बच्चों को सीखाया। प्रभारी गटविकास अधिकारी एस.डी.वायाल ने संबंधित शिक्षक को निलंबित करने का आदेश देकर सोमवार को उसका प्रस्ताव भेजने की सुचना शिक्षण विभाग को दी। घटना से अवगत होते ही गटशिक्षणाधिकारी अशोक बिख्रहाडे, केंद्र प्रमुख अशोक सोनवणे, सहपुलिस निरीक्षक अवतारसिंह चौहान ने विद्यालय को भेंट दी। शिक्षणाधिकारी को घटना समझने के पश्चात उन्होंने उपजिला शिक्षणाधिकारी ए.बी.गायकवाड को विद्यलाय में जांच के लिए भेजा। बिख्रहाडे ने लड़कियां व अभिभावको का जबाब लिया। इस बीच पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने भी मोबाईल से उपसरपंच मुरलीधर महाजन को अभिभावकों के साथ होने का कहा। मधुकर माली, मनोज चौधरी, अशोक बाविस्कर, शेतकी संघ संचालक पिंटू राजपूत, अतुल नेमाडे सहित अनेको अभिभावक उपस्थित थे। घटना गंभीर होकर शिक्षक को तत्काल निलंबित कर उसकी कारवाई का प्रस्ताव भेजकर कड़ी कारवाई की जाएगी, ऐसा जिला उपशिक्षणाधिकारी ए.बी.गायकवाड ने भेंट दौरान कहा।