जामनेर (तेज़ समाचार प्रतिनिदी ):कुछ दिनो से सोशल मिडीया पर पार्टी मे नेतृत्व को लेकर फ़ैलाये जा रहे दुश्प्रचार के कारण मैने संग़ठन से किनारा कर लिया है ऐसी नाराजगी नेता संजय गरुड ने कार्यालय मे आयोजित बैठक मे व्यक्त की है . प्रदेश इकायी के निर्देश से युवक जिलाध्यक्ष ललित बागुल की अध्यक्षता मे नूतन पदाधिकारीयो के चयन हेतु साक्षात्कार बैठक का गुरुवार को आयोजन कीया गया जिसमे अपने संबोधन मे गरुड ने अपने उक्त विचार रखे उन्होने कहा की सोशल मिडीया पर पार्टी के अंदर गुटबाजी के खुलेआम कीए जा रहे प्रयास गलत बात है सोशल मिडीया का उपयोग सत्तापक्ष की जनविरोधी नितीयो के खिलाफ करे तो बेहतर है , पार्टी की विचारधारा को मजबुत करने मे करे तो अच्छा है . विधायक या सांसद बनना अहम नहि बल्की पार्टी का विचार जनता तक पहुचाना महत्वपूर्ण है , केंद्र सरकार द्वारा घोषित एमएसपी झूठी है , छात्रो की स्कालरशीप – पिछडो की छीनी जा रहि सहुलियते ऐसे कई मुद्दे है उनके खिलाफ सोशल मिडीया का इस्तेमाल करे . दौरान युवा नेता अभिशेक पाटील ने अपने भाषण मे दो टूक कहा की हमे दुश्मनो की जरुरत नहि वह संगठन के अंदर हि हो सकते है उनकी ओर अनदेखा करना हि उचित है , पार्टी गुटबाजी को मेरा विरोध है . कीसी के पास संसाधनो की पर्याप्तता हो तो वह पार्टी संगठन का काम क्यो न करे ? बैठक के अध्यक्ष बागुल ने कडे शब्दो मे कहा की जिस कीसी को गुटबाजी को बढावा देना है वह पार्टी मे न रहे . नूतन पदाधिकारीयो के लिए शैलेश पाटील , अर्जून पाटील , अन्ना चौधरी , निलेश साबले , किरण ढगे , वसिम शेख , दामोदर , प्रशांत सुरवाडे , कृष्णा माली , पराग नेरकर , दत्ता नेरकर ने परीचय दिया मंच पर डी के पाटील , दगडू पाटील , प्रदीप लोढा , युनूस पठान , भगवान पाटील , एड बोरसे , जावेद मुल्लाजी , अनिल बोहरा समेत अन्य नेतागण उपस्थित रहे . बैठक के दौरान सोशल मिडीया पर संगठन को लेकर चल रहि गुटबाजी के विषय पर हंगामा देखा गया .