काठमांडू (तेज समाचार डेस्क). नेपाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को दूसरी बार चुन लिया गया है. वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति हैं.
काठमांडो पोस्ट ने खबर दी है कि भंडारी का समर्थन सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल और सीपीएन (माओवादी सेंटर) वाम गठबंधन, संघीय समाजवादी फोरम-नेपाल और अन्य छोटे दल कर रहे हैं. नावों में वोट डालने के लिए संघीय संसद के कुल 334 सदस्य जिनमें हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के 275 और नेशनल असेंबली के 59 सदस्य मतदान के योग्य हैं. इसके अलावा प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं. भंडारी का मुकाबला नेपाली कांग्रेस की नेता कुमारी लक्ष्मी देवी से था.
उल्लेखनीय है कि भंडारी पहले नेपाल की रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. उन्हें कैंसर हो गया था लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी थी. भंडारी दिवंगत कम्युनिस्ट नेता मदन भंडारी की विधवा हैं. मदन की 1991 में संदिग्ध हालात में सड़क हादसे में मौत हो गई थी.