किंग्सटन – चार टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला के टूसरे टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत ने मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज को 196 रनों पर समेटा था . भरात की पहली पारी में लोकेश राहुल ने एक बार फिर शानदार बल्ल्बाजी की और 158 रनों की पारी खेली. राहुल यहां पहला टेस्ट खेलते हुए शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. राहुल की बढ़िया पारी की वजह से भारत को पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त मिली है. वेस्टइंडीट की पहली पारी 196 रनों पर सिमट गई थी.भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे. दूसरे दिन राहुल और पुजारा ने पूरे संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन दूसरे सत्र में पुजारा ने अपना संयम खोया और 208 रन पर रॉस्टन चेज के थ्रो से रन आउट हो गए. पुजारा ने 42 रनों की पारी में 159 गेदों का सामना कर चार चौके लगाए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली विकेट पर आए और राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया. राहुल के साथ उन्होंने तीसरे तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. तीसरे विकेट के रूप में 277 रनों के योग पर राहुल आउट हुए. राहुल को शेनान गेब्रियल ने आउट किया. राहुल ने 303 गेंदों का सामना कर 15 चौके और तीन छक्के लगते हुए 158 रनो की पारी खेली. पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाने वाले अश्विन का विकेट 327 के योग पर गिरा. अश्विन ने 3 रन बनाए. खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 42 और ऋधिमान साहा 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम वेस्टइंडीज 0-1 से पीछे है. भारत ने पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से विजय हासिल की थी