मुंबई. अमूमन ऐसा होता है कि फिल्मों में इस्तेमाल की गई वस्तुओं की नीलामी कर उन्हें काफी महंगे दामों में बेचा जाता है. यह राशि किसी सामाजिक संस्था को दान की जाती है. लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें भी होती है, जो कीमती होने के बावजूद उपेक्षित हो जाती है. एक फेसबुक यूजर विक्रम आदित्यशुक्ला को भी एक ऐसी चीज मिली है जो शायद ही आपको याद होगी और इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस यूजर ने अपने क्लोज्ड ग्रुप एक्सडीए ऑफ-टॉपिक ग्रुप में इसकी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
दरअसल विक्रम नाम के यूजर को एक कार मिली है. यह ऐसी वैसी कार नहीं बल्कि टार्जन: द वंडर कार है. जी हां वही कार जो 2004 में आई अजय देवगन, वत्सल सेठ और आएशा टाकिया की फिल्म में नजर आई थी. फिल्म की कहानी कार के इर्द-गिर्द बुनी गई थी. फिल्म में दिखी कार 1991 में आई टोयोटा एमआर2 पर बेस्ड थी. वीकिपीडिया के अनुसार फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाने की वजह से यह कार कभी लॉन्च ही नहीं हो पाई. इस कार की तुलना 2004 की मित्सुबिशी एक्लिप्स और फरारी 348 से होती थी.