इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): मध्य प्रदेश के देवास-इंदौर रोड टोल प्लाज़ा पर एक साथ 25 बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की. लोहे की रॉड से कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा. टोल बूथ पर तोड़फोड़ भी की. साथ ही वहां रखे पैसे भी लूट ले गए. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. अब इन तस्वीरों के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. ये बदमाश कथित तौर पर बजरंग दल के बताए जा रहे हैं, जो आए दिन टोल टैक्स न देने को लेकर विवाद करते हैं.