धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – रेल मंत्री सूरेश प्रभु की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र तथा रेल मंत्रालय के आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिस में खान्देश की बहू प्रतीक्षा मनमाड़ इंदौर रेल परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि भविष्य में बहुत ही जल्दी इस परियोजना का कार्य भूमि अधिग्रहण तथा भूमि पूजन किया जाएगा। ३ जुलाई को धुलिया मनमाड़ इंदौर रेल प्रशासन ने इस परियोजना की विस्तृत अध्ययन रपट बनाकर रेल बोर्ड को अगली कारवाई के लिए सौपी गयी है। मनमाड़ इंदौर रेल परियोजना हेतु ३ हज़ार ५३८ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा तथा किसानों को नए नियम अनुसार हर्जाना दिया जाएगा। रेल मंत्री सूरेश प्रभु ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में रेलवे की सेवाओं में विस्तार के लिए जो धन के कमी की बात बार-बार सुननी पड़ती थी। भाजपा सरकार में ऐसा नही हो रहा हैं। पूर्व में रेल बजट के लिए 30 हजार करोड़ रुपए का प्रवधान किया जाता था लेकिन अब मोदी सरकार ने इस बजट को बढ़ाकर एक लाख 31 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। 40 करोड़ रुपये की लागत से देश में ही लोकों इलेक्ट्रिक तथा लोको डीजल इंजन निर्माण कार्य का कारखाना लगाया जाएगा भविष्य को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा रेल विभाग में अमोल बदल किया जा रहा है। रेल यात्रियों को मिलने वाले भोजन को उच्चतम स्तर पोष्टिक बनाने के लिए रेल विभाग आर.टी.सी. के माध्यम से प्रयास कर रहा है। इस दौरान मंच पर केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे, जि़ला प्रभारी मंत्री दादा भूसे, जि़लाधिकारी दिलीप पांढरपट्टे पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल, जलगाँव सांसद ए टी नाना पवार सांसद रक्षा खडसे, हिना गावित विधायक अनिल गौटे, महापौर कल्पना महाले बाबा सानप उन्मेष पाटील, डी एस अहिरे भजापा जि़ला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल आदि प्रमुख उपस्थित थे। केंद्रीय सूरक्षा राज्य मंत्री डाक्टर सुभाष भामरे ने संबोधित करते हुए करते हुए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया तथा शाहू नाट्य गृह में भामरे के हाथों रेल मंत्री सूरेश प्रभु का नगरी सत्कार किया गया।
उत्तर महाराष्ट्रस्तरीय यात्री सुविधाओं का लोकार्पण-
भुसावल मण्डल के रेलवे स्टेशनों में से जलगाँव मनमाड़ नाशिक रोड़ तथा धुलिया के यात्रियों के लिए यात्री सुविधाओं का लोकार्पण धुलिया स्टेशन से रेल मंत्री सुरेश प्रभु के हाथों की गया। इस दौरान धुलिया रेलवे स्टेशन से पूना जाने वाले यात्रियों के लिए दो सिलिपर कोच को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। एक नई रेल गाड़ी की शुरुआत भुसावल जलगाँव नरडाना दोंडाइचा उधना होते हुए मुंबई की ओर जाने वाली रेल यात्री ट्रेन की घोषणा की तथा नाशिक रोड जलगाँव भुसावल के रेल स्थानकों पर लिफ्ट सुविधा का लोकार्पण किया, धुलिया से चालीसगाँव गाँव रेल लाइन का विधुतीकरण मनमाड़ रेलवे स्टेशन प्लेट फऱोम, जल मल शुद्धिकरण, एक दो रूपए मे शुद्ध जल मुहैय्या कराने आदि कार्य का शुभारंभ रेल मंत्री सुरेश प्रभु के हाथों की गया। इस दौरान धुलिया रेलवे स्टेशन पर नागरिक तथा रेलवे विभाग के जनरल मैनेजर शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे।