धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन संगठन के पदाधिकारियों ने पूरे देश में समान रूप से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग और हिंदू समुदाय के तीथ त्यौहार तके समय रेल तथा बस यात्री किराया किराया वृद्धि को निरस्त्रीकरण करने की मांग को लेकर शहर में महाराणा प्रताप सिंह प्रतिमा समीप विरोध आंदोलन किया ।
राष्ट्रीय हिंदू आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा है कि देश में अनियंत्रित बढ़ती लोकसंख्या के कारण देश में उपलब्ध साधन सुविधा विकास दर तथा आर्थिक परिस्थितियों पर गंभीर परिणाम हो रहे हैं भविष्य में बढ़ती लोकसंख्या करो कि नहीं गई तो देश में गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना है भारत की अखंडता तथा एकात्मता पर इसका परिणाम हो सकता हैं इसके दुष्परिणामों को रोकने के लिए देश में देश में समान रूप से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की जाना की मांग की है ।
हिंदू धर्मीय प्रयाग उत्तरकाशी हरिद्वार आदि पवित्र तीर्थ स्थानों की यात्रा मैं शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए धार्मिक यात्राएं करता है उस दौरान रेल प्रशासन तथा परिवहन निगम द्वारा यात्री किराया बढ़ाया जाता है जो कि अन्य कारक है । जिसे निरस्त किया जाने की मांग पंकज बागुल मनोज घोड़के विलास राजपूत भैया माली शुभम बडगूजर सचिन वैद्य चेतन जगताप योगेश गोसावी आदि ने की है ।


