नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र सहित देश के 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यह सनसनीखेज जानकारी देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने एडमिशन लेने से पहले छात्रों को आगाह किया. इस संबंध में उन्होंने लोकसभा में दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं.
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा फर्जी 66 इंजीनियरिंग कॉलेज दिल्ली में हैं. इसके बाद तेलंगाना में 35 तथा प. बंगाल में 27 इंजीनियरिंग कॉलेज फजी हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 22, कर्नाटक में 23, हरियाणा में 18, बिहार में 17, मेडिकल कॉलेज फर्जी है. तमिलनाडु के 11 गुजरात के 8, आंध्र प्रदेश के 7, चंडीगढ़ के 7, पंजाब के 5, झारखंड के 4, राजस्थान के 3, उत्तराखंड के 3 तथा गोवा व केरल के 2-2 कॉलेजों के नाम इस सूची में शामिल हैं.
सत्यपाल सिंह ने बताया कि इन कॉलेजों ने AICTI से मंजूरी नहीं ली है. यह कॉलेज मनमाने पैसे लेकर डिग्रियां बांट रहे हैं तथा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यह सभी फर्जी संस्थान ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की स्वीकृति के बिना ही कोर्स चला रहे हैं. इन फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट http://www.old. aicteindia.org पर उपलब्ध है. मंत्री सत्यपाल सिंह ने सदन को यह भी बताया। कि इन फर्जी संस्थानों के अलावा यूजीसी के पास ऐसे 24 विश्वविद्यालयों की सूची भी है जो फर्जी पाए गए हैं.