धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – पुलिस ने एक आरोपी युवक को तीन देसी रिवाल्वर तीन जि़ंदा कारतूस लोहे की रॉड के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे सीएसपी हिम्मत जाधव, क्राइम ब्रांच शाखा निरिक्षक रमेश परदेशी ने पत्रकारों को बताया कि, सुबह के समय गुप्त सूचना मिली कि, शहर स्थित वडजई रोड़ चन्द्रमणि चौक के निवासस्थान में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों को छुपा कर रखा हुआ है। जिसकी जानकारी मुख़बिर से प्राप्त होने के उपरांत पुलिस निरीक्षक रमेश परदेशी, सहायक पुलिस निरीक्षक पी जी पाटील, उपनिरिक्षक नाशिर पठान, हेडकांस्टेबल जितेंद्र आखाड़े, संदीप थोरात, गौतम सपकाले, विजय मदने, मयूर सोनवणे, चेतन कनखरे, कविता देशमुख आदि ने ८० फि़ट वडज़ई रोड़ स्थित चन्द्रमणि चौक निवासी पवन दिलीप वाघ की घर की तलाशी अभियान के दौरान उसके घर में से तीन देशी रिवाल्वर और तीन कारतूस लोहे की एक रॉड और बेसबॉल का एक लकड़ी का डंडा बरामद
किया गया है। उसने अपना नाम पवन दिलीप वाघ बताया। वह चन्द्रमणि चौक धुलिया का रहनेवाला हैं। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा चालीसगाँव रोड़ पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 54/2017 शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 अनुसार दायर किया गया है।
अपराधियों मे अवैध बंदूकों का बोलबाला-
धुलिया में पिछले कुछ समय से हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे संगीन अपराध में देसी पिस्तौल के इस्तेमाल में जबरदस्त इजाफा हुआ है। उम्दा किस्म के देसी पिस्तौल का आसानी से मिल जाना इसका मुख्य कारण है। विगत दिनों बहु चर्चित गुड्डया हत्याकांड अपराध में अवैध पिस्तौलों के बढ़़ते इस्तेमाल को नगर के लोगों ने खुलेआम अवैध हथियारों से हमला होते देखा है। पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई है, कि इन अवैध हथियारों की आपूर्ति कर्ता कौन हैं। पिछले सप्ताह धुलिया के शातिर अपराधी को देसी रिवॉल्विर समेत नाशिक जि़ले के मालेगांव मे गिरफ़्तार किया गया था।

