दोंडाइचा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):दोंडाइचा पुलिस ने महिला के मंगलसूत्र चोरी की वारदात का खुलासा किया है जिस में चार मंगलसूत्र चोर महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया है । जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में हाजिर किया गया है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोंडाइचा शहर के समीप विखरण गाव मे पिछले महीने देवी की यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमे दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ी भीड़ का चोरों ने फायदा उठाया। दर्शन के लिए कतारबध्द एक महिला की सोने की चेन व मंगल सूत्र चोरी हो गए थे । जिसकी शिकायत दोंडाइचा पुलिस स्टेशन में रविंद्र नारायण जाधव ने दर्ज कराई थी ।
पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील के मार्गदर्शन में पीड़ित महिला के बयान के आधार पर दोंडाइचा पुलिस स्टेशन के खोज दस्ते ने आरोपियों के हुलिए के अनुसार संशियत महिलाओं का सुराख़ लगाया जिस में मंगलवार की सुबह पुलिस उप निरीक्षक नीलेश मोरे ने गुप्त सूचना के आधार पर मायाबाई श्रावण कांबळे , जनाबाई भगवान खलसे , शैलाबाई सागर कासोदे , सपना हिरा हातागडे निवासी धुलिया को मंगल सूत्र चोरी के अपराध में गिरफ़्तार किया गया है । पुलिस ने जांच पड़ताल में आरोपी महिलाओं के कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र मणि के साथ बरामद किया है । इस कारवाई को पुलिस हेडकांस्टेबल वडिले , कदम पुलिस कांस्टेबल जाधव , पाटील , निकम ,पाटील , महिला पुलिस कांस्टेबल वाघमोडे तथा माली ने अंजाम देकर चारों महिलाओं चोर अपराधीयों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे