दोंडाईचा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):दोंडाईचा के तीन शातिर म्युजिक सिस्टम चोर गिरफ्त में करने में धुलिया की पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। यह डीजे म्युजिक सिस्टम का चोर गिरोह, देता था वारदातों को अंजाम जिससे आजाद नगर पुलिस स्टेशन के चोरी | खोज दस्ते ने धर दबोचा है। पुलिस ने तीन शातिर अपराधी को हिरासत में लेकर उनके पास से लाखों रुपए के डीजे म्यूजिक सिस्टम को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी खिलाफ आजादनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस प्रकार की जानकारी थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी बुधवंत ने शुक्रवार, 25 मई को दी।
आजादनगर थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी बुधवंत ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर के समय थाना प्रभारी अधिकारी बुधवंत को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश डीजे म्युजिक सिस्टम की चोरी की वारदात को अंजाम देने शहर में गश्त लगा रहे हैं, जिस पर आजादनगर पुलिस के जांच दस्ते को अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए गए। जांच टीम ने अस्सी फिट रोड भोला बाजार में उनके मुखबीरों को सूचना दी और उसके बाद मुखबीर की सूचना पर नटराज सिनेमा घर के समीप पुलिस ने नाकेबंदी कर काले रंग की पैशन एमएच 39 पी 3219 से तीनों आरोपियों को धर दबोचा है, जिनके नाम पुलिस ने राहुल मोतीलाल पारधी (19), जयेश नाना बडगुजर (24) तथा राहुल सुभाष मोरे गोपालपुरा दोंडाईचा निवासी संदेहियों के कब्जे से दो लाख 85 हजार रुपए की विविध प्रकार की डीजे म्युजिक सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इसमें 30 हजार रुपए की एक एनएक्स ऑडियो एक्सडी 3000, एक 45 हजार रुपए की साउंड स्टैंडर्ड एमएएक्स 7800, एक 30 हजार रुपए की डायना नेट एमपी 5000, एक 15 हजार रुपए की एनएक्स ऑडियो एमपी 1601, दो चालीस हजार | रुपए की ऑडियो मास्टर जी जे एक्स 2500 एक 30 हजार रुपए की फोनिक एक्सपी 5100 एक 30 हजार रुपए की एन एक्स ऑडियो यू एक्स 5000, एमएज दो 30 हजार रुपए का एम एज ऑडियो डीजे 801, एक 10 हजार रुपए का आहूजा टी जेट ए 400 टीएम तथा एक 25 हजार रुपए की हीरो मोटोकॉर्प की बाइक मिलाकर पुलिस ने 2 लाख 85 हजार रुपए की म्यूजिक सिस्टम की सामग्री पुलिस हेड कांस्टेबल ईश्वर शिरसाठ, पुलिस नाईक मोहम्मद मोबीन, सुनील पथरावट, नीलेश महाजन, किरण सावले तथा शोएब बेग ने बरामद किया है।