धुलिया (वाहिद काकर ):दोंडाईचा शहर में धुलिया क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अपार्टमेंट में दबिश देकर एक देसी बनावट लोहे का देसी रिवाल्वर बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है । दोडाईचा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है ।
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सुनील भाबड़ ने दी दबिश
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच सहायक इंस्पेक्टर सुनील भाबड़ को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि शिंदखेड़ा तहसील के दोंडाईचा शहर में देसी कट्टा लेकर एक संदिग्ध वारदात को अंजाम देने घूम रहा है । एपीआई सुनील भाबड़ ने मामले की जानकारी प्रभारी पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे को दी जिस में आरोपी को धर दबोच ने के आदेश दिए गए । शुक्रवार की बीती रात के समय क्राइम ब्रांच टीम ने प्रभारी अधीक्षक पानसरे के मार्गदर्शन में दोडाईचा स्थित डाबरी घर कुल योजना सर्वे 42 बिल्डिंग न A रूम -7 कि नाके बंदी बनाकर आवास पर छापा मारकर संजय अंबर सिंग पवार 39 को धर दबोचा कब्जे से उसके पास से लोहे से बना एक देसी कट्टा जिस में फ़ायरिंग पीन लगी हुई बरामद हुआ है ।
इस कारवाई को सफलतापूर्वक प्रभारी पुलिस अधीक्षक पानसरे के मार्गदर्शन में पुलिस सहायक निरीक्षक सुनील भाबड़ उप निरीक्षक अनिल पाटील पुलिस नायक नितीन आनंद राव मोहने मयूर सोनवने मनोज पाटिल तुषार पारधी सचिन गोमसाले चेतन कंखरे विजय सुधाकर सोनवणे वाहन चालक पंडित मोरे आदि ने देसी रिवाल्वर समेत संजय पवार को गिरफ्तार किया है ।


