जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि) जलगांव जिला कारागृह अधिक्षक डी.टी.डाबेराव एवं पुलिस चपरासी आमले को रिश्वत प्रतिबंधक विभाग द्वारा शुक्रवार सुबह ८ बजे दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। जलगांव कारागृह के कैदी को जिला अस्पताल में वैद्यकीय सेवा के लिये भेजने के लिये दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। संबंधित कैदी के रिश्तेदारों ने इस संदर्भ में रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के उपअधिक्षक पाग सोनवणे की ओर शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत की जांच करने के बाद दोनों के खिलाफ जाल बिछाया गया। रिश्वत की मांग अनुसार रिश्तेदार एवं रिश्वत प्रतिबंधक विभाग क ा दस्ता डाबेराव की ओर पहुंचा था। सुबह ८ बजे के आसपास डाबेराव ने जैसे ही दो हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की। उसी दौरान रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के दस्ते द्वारा उन्हे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दोनों संदिग्धों को वैद्यकीय जांच के लिये जिला अस्पताल में ले जाया गया। इस संदर्भ में जिलापेठ पुलिस स्टेशन में रिश्वत प्रतिबंधक कानून अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।