मुंबई. लिविंग लिजेंड धर्मेन्द्र ने हाल ही में एक ‘रेलसोमप ऑइल’ नामक फिल्म की है, जिसका निर्देशन प्रभाकर शुक्ला ने किया है. धर्मेन्द्र ‘रेलसोमप ऑइल’ के बाद अब ‘डिस्डेंस’ नामक फिल्म में भी काम कर रहे है, जिसकी शूटिंग २०१8 में कनाडा में शुरू होगी. हाल ही में प्रसिद्ध फिल्म कंपनी सेवन ब्रदर्स फिल्म इंडिया लिमिटेड की डायरेक्टर ज़रीनताज रेज़ा ईरानी ने इस फिल्म को लेकर धर्मेन्द्र से मुलाकात की. ज्ञात हो कि ज़रीनताज की कंपनी ही धर्मेद्र की फिल्म ‘डिफेंस’ को प्रोड्यूस कर रही है.