धुलिया (वाहिद काकर ):पति को था पत्नी के चरित्र पर शक आलऔर फिर उसने पत्नी को और एक दो वर्षीया मासूम बच्ची को बाइक पर बिठाया जंगल की कंटीली झाड़ियों में पत्नी की पिटाई कर उसे बेहोश कर उसके मस्तिष्क पर एक बड़ा पत्थर मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और स्वयं को एक तेज गति ट्रक के सामने मोटर साइकिल को झोंक दिया जिस में उसकी मौके ए वारदात पर मौत हो गई है। इस बीच उसमे मासूम बच्ची की जिंदगी बख्श दी उसे पेट्रोल पंप के पास छोड़ कर पति ने आत्मा हत्या करने से शहर में एक ही सनसनी फैल गई । पश्चिम देवपुर तथा धुलिया तहसील पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है ।
तेज़ समाचार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम की बात है तहसील क्षेत्र के वलवाड़ी गांव में सुनसान स्थान पर एक महिला का शव खून भरी पड़ी है होने की जानकारी पश्चिम देवपुर पुलिस थाने को दी गई जिस में देर रात पुलिस ने घटनास्थल का मूल्यांकन किया और एक 26 वर्षीय महिला की लाश को सविता ज्ञानेश्वर पाटील के रूप में नामज़द किया गया है और उसके पति की जानकारी प्राप्त करने की पुलिस ने कोशिश की तो पता चला कि मियां बीबी और पति मोटर साइकिल पर सवार होकर धुलिया की दिशा में गए थे . पुलिस को इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार ने स्वयं की बाइक तेज़ रफ़्तार ट्रक में मोराने गांव के पास महा मार्ग पर झोंक कर स्वयं को मौत के घाट उतार देने की जानकारी प्राप्त हुई जिस में तहसील पुलिस ने ज्ञानेश्वर पाटील का शव जब्त कर पोस्टमॉर्डम हेतु ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है और इसी दौरान पेट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को बताया कि ज्ञानेश्वर पाटील ने आत्महत्या करने से पहले बाइक में पेट्रोल भरवाया थोड़ा रुका और बच्चे को जमीन पर सुलाया और आत्मा हत्या करने निकल पड़ा इस बीच बच्ची की आँख खुली और रोने लगी तो पेट्रोल पंप कर्मी ने गोद में बच्ची को ममता का साराह दिया ।
हत्या आत्महत्या का क्या है मामला
सूत्रों ने बताया कि लोंगा गांव में ज्ञानेश्वर पाटील को अपनी पत्नी के चरित्र पर गंभीर संदेह था। इसी कारण वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। गत दिनों पति-पत्नी के संबंधों पर चर्चा के लिए परिवार मे पंचायत भी हुई। पंचों ने विवाद को पूर्ण्तः समाप्त कराने के उद्देश्य से पति-पत्नी में सुलहनामा करा दिया था लेकिन पति की शक की बुनियाद पर ज्ञानेश्वर पाटील ने सविता को पत्थर से सिर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है