शिंदखेड़ा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):केंद्रीय राज्य सुरक्षा मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने कहा, ग्राहक अर्थव्यवस्था का आधार है, पर उसकी कोई किमत नही है। ग्राहक ने अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए। स्व. बिंदुमाधव जोशी ने ग्राहक जागृती के लिए बहुत प्रयास किए। ग्राहक सुरक्षा कानून 1986 के वहं जनक है। उनका यथोचित सन्मान होना चाहिए था, पर वह नही हो सका। मै उसके लिए प्रयास करूंगा।
डा. भामरे धुलिया जिले के सोनगिर गांव में ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र्र का राज्य स्तरीय अधिवेश मे बोल रहे थे। कार्यक्रम के दरम्यान ग्राहक तीर्थ मासिक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राहक पंचायत के राज्य अध्यक्ष डा. विजय लाड़ थे। कार्यक्रम का प्रस्तविक नासिक संघटक अरुण भार्गवे ने किया। उपस्थिति राज्य संघटक सर्जेराव जाधव, राज्य साचिव मेघा नाशिक, विभाग अध्यक्ष मार्तण्ड जोशी, संघटक अरुण भार्गवे, सह आदि संघटक डा.योगेश सूर्यवंशी,धुलिया जिला अध्यक्ष रतनचंद शाह, संघटक रविंद्र महाजनी, डा. एन. के वाणी, धुलिया तहसिल संघटक एम. टी. गुजर, शिरपुर संघटक राकेश मोरे, शिंदखेड़ा संघटक प्रा. चंद्रकांत, सोनगिर अध्यक्ष डा. कल्पक देशमुख, सचिव शेखर देशमुख सहित राज्य के 22 जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
डा. सुभाष भामरे ने कहा, उत्पादन, वितरण, नियमन एवं ग्राहक यह चार अर्थवयवस्था के मुख्य विभाग है। लेकिन इन दिनों में ग्रहको की लूट की जाती है और उन लूट करनेवालों को समाज में अग्रणी स्थान दिया जाता है। ग्राहको ने जागृत रहने का समय है।
सोनगिर के लिए अद्यावत रेल स्टेशन बनाया जायेगा
मनमाड-इंदौर रेल के लिए10हजार करोड़ मंजूर हुए है, जल्द ही इस रेल मार्ग का उद्घटान मंत्री गडकरी एवं सुरेशजी के प्रभु के हस्ते किया जायेगा। दिल्ली मुंबई इंड्रस्ट्रीज कॉरिडोर में सोनगिर-नरडाना का समावेश किया गया है। राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 और 211 का चोपद्रिकरन का कार्य शुरू है। अधूरे सिंचन प्रकल्प में से अक्कलपाड़ा पूरा हुवा है। सुलवाड़े-जामफल-कानोली के लिए 2360 करोड़ मंजूर किए है। डा. लाड़ ने अध्यक्षीय मनोगत व्यक्त करते हुए कहा, कार्यकर्तों ने बिंदुमाधव जोशी का स्वप्न पुरे करने जोर से कार्य करना है। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन शेखर देशमुख, आरिफ़ पठान ने किया।