धुलिया (वाहीद काकर):अवैध यात्री यातायात पर परिवहन विभाग ने पुलिस की अनदेखी के चलते शिरपुर धुलिया महामार्ग पर बीते कई सालों से आंखें मूंदकर अवैध वाहनों को महामार्ग तथा शिरपुर ग्रामीण पुलिस की शह देने के खिलाफ परिवहन विभाग धुलिया के फ्लाइंग स्कॉट ने मुंबई आगरा महामार्ग की सड़कों पर अवैध वाहनों के चालान काटते नजर आया है इस दौरान परिवहन विभाग में करीब 11 वाहनों को अवैध सवारी यातायात के अपराध में लिप्त पाया हैं कई सालों से जिला मुख्यालय से लेकर दूर ग्रामीण विभागों में महिंद्रा जीप बोलेरो आदि वाहनों में तीस से पैतीस सवारियों को बिठाकर ढोया जा रहा था जिस का समाचार तेज़ समाचार में गत दिनों प्रकाशित किया गया था परिवहन अधिकारी पी के तड़वी तेज़ समाचार ज्ञान लेते हुए मोटरवाहन उप निरीक्षक अतुल रमेश चौहान को धुलिया से शिरपुर मध्यप्रदेश की ओर नेशनल हाईवे नंबर 3 पर अवैध यात्री सवारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे बड़े पैमाने पर नेशनल हाईवे नंबर 3 पर अवैध रूप से चल रहे वाहनों की भरमार है.
जिस पर हाईवे पुलिस विभाग पर मिलीभगत का आरोप शुरू से ही लगता रहा है. जिले में आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद भी ज़िला ट्रैफिक तथा शिरपुर ग्रामीण पुलिस विभाग की आंखें नहीं खुल रही थी. बुधवार को मोटर वाहन निरीक्षक अतुल रमेश चौहान के नेतृत्व में मोटर वाहन निरीक्षक गणेश पवार तथा वाहन चालक नरेश महाजन ने अवैध यातायात सांवरिया ढूंढने के आरोप में
MH18 AA 4522
MH 18AA 6773
MH 18 AA 3097
MH 40 Y 1756
MH 18 AJ 3757
MH 01 LA 0145
MH 18 M 2965
आदि वाहनों पर दबिश देकर उनके चालन काटे है । मोटर वाहन उपनिरीक्षक अतुल चौहान ने बताया है कि अवैध सवारी यातायात के जुर्म में वाहन चालकों को चालन बना कर दिया गया है जिसमें कम से कम 10 से ₹12000 का जुर्माना वसूला जाएगा तथा इस प्रकार की अवैध यातायात सवारी वाहनों पर जिलेभर में कार्यवाही की जाएगी