धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा दो अपराधियों को तड़ीपार घोषित किया गया है । शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 800 लोगो पर प्रतिबंधित कारवाई की गई हैं । 18 अन्य अपराधियों को तड़ीपारर घोषित किए जाने के लिए प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी गणेश मिसाल को भेजा गया है ।
आगामी गणेश उत्सव बकरी ईद दोनों समुदायों के तीज त्योहारों मे शांति सौहार्द बना रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने दो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त प्रतीक ऊर्फ़ मल्या प्रकाश बड़गूजर तथा यशवन्त सूरेश बागुल के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामले दर्ज थे ।
उनके कारण शहर की कानुन व्यवस्था बिगड़ने के आशंका से उप विभगीय पुलिस अधिकारी ने दोनों अपराधियों को जलगाँव धुलिया नाशिक जिले से तड़ीपार करने की शिफारिश अनुविभागीय अधिकारी गणेश मिसाल से की थीं जिसमे प्रतीक ऊर्फ़ मल्या प्रकाश बड़गूजर तथा यशवन्त सूरेश बागुल को तीनों ज़िलों से तड़ीपार करने के आदेश एसडीएम गणेश मिसाल ने पारित किए हैं ।