धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):धुलिया में गणपति विसर्जन के दौरान एक दसवीं कक्षा के छात्र की तहसील के नंदाने गांव में विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई है। गणेश विसर्जन का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नंदाने गांव में निकाला जा रहा था। शाम के समय पांझरां तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय चेतन नितिन पाटील तालाब के गहरे पानी में उतर कर मूर्ति विसर्जन कर रहा था।
उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में डूबने लगा उसके मित्रो ने उसे बचाने का प्रयास किया किन्तु तालाब में गाद होने के कारण चेतन पानी में धंसने लगा जिसके कारण मित्रो ने बचाव कार्य रोक दिया चेतन की पानी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई ।जिसके कारण इस त्योहार में खुशी के मौके पर चेतन के परिवार को दुख का सामना करना पड़ा।