धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):पुलिस ने शहर से एक मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से नो मोबाइल फोन तथा एक मोटर साइकिल जब्त की है । पुलिस अधीक्षक एम राम कुमार ने शहर पुलिस स्टेशन के निरिक्षक दिलीप गांगुर्डे तथा खोज दस्ते के पुलिस कर्मियों के कार्ये की प्रशंसा की है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों शहर पुलिस थाने की सीमा क्षेत्र में चलते राहगीरों के हाथों में से अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन कर भाग खड़े हो गए थे जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी । शहर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरिक्षक दिलीप गांगुर्डे को पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में रात के समय निगरानी कड़ी सुरक्षा रखने के आदेश जारी किए थे । जिस मे पुलिस स्टेशन निरिक्षक ने खोज दस्ते के कर्मियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा मोबाईल फोन चोर गिरोह का सुराग़ लागने ख़ोज दस्ते को आदेश दिया था । मंगलवार की सुबह खोज दस्ते के निरिक्षक नाना आखाड़े को गुप्त सूचना मिली कि श्री राम नगर निवासी तीन तथा एक सोन्या मारुति कॉलोनी स्थित के मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य आकाश ऊर्फ़ समाधान दगडू पवार , गौरव सोमनाथ शेनगे , रितिक धर्मा सोनवणे , गौरव सोमनाथ शेनगे , गिरीश रविंद्र पाटील चोरी के मोबाइल फोन गिरोह के सदस्य आने वाले हैं । जिसमें पुलिस कर्मियों ने पुलिस निरीक्षक दिलीप गांगुर्डेके मार्गदर्शन में जाल बिछाकर चोरों संशियत अपराधियों को हिरासत में लिया चोरों ने स्नेह नगर और अग्रवाल विश्राम भवन के पास सड़क किनारे से चलते राहगीरों से मोबाइल फोन चुरा कर नो दो ग्यारह होने का अपराध पुलिस के सामने कबूल किया है ।