धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):डेंगू की रोकथाम को लेकर धुलिया महानगर पालिका प्रशासन दावे झूठे साबित हुए हैं बताया जाता है कि शहर के दो इलाकों में बीते २४ घंटे के दौरान डेंगू पीडि़त दो व्यक्तिय की मौत के जानकारी प्राप्त हुई है । वही मनपा प्रशासन इसे डेंगू मानने के लिए तैयार नहीं है । शहर मे स्वच्छता के कारण पिछले दिनों 80 मरीजों को डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे ।
शनिवार की सुबह फांशी पूल परिसर निवासी अनिता परशुराम लौंडे 23 वर्षीय तथा बोरसे कॉलोनी निवासी फिरोज खान रहीम खान पठान 28 वर्षीय की मौत हो गई। दोनों पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। दोनों की मौत की खबर पाकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण से बड़े पैमाने पर नगर में अस्वछता का बोलबाला है । वही दूसरी ओर स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित न करते हुए कचरा संकलन करने वाले ठेकेदारों के बील निकालने में व्यस्त हैं । जिसके कारण शहर में चारो ओर अस्वछता फैली गंदगी फैली हुई ।
एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया है कि उनके पास इन तीन दिनों में पांच छोटे बच्चों को एन एस 1 डेंगू के लक्षण नजर आए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है । शहर वासी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर खासे नाराज है। शहर के अन्य इलाकों में भी कई लोग डेंगू से बीमार है। इस जानलेवा रोग से पीडि़त होकर अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं । मनपा प्रशासन की अनदेखी के कारण शहर के बहुत से इलाकों में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ गया है।