धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):शहर के नटराज सिनेमाघर स्थित एक कबाड़े की दुकान में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में पड़ोसी घर भी आ गया जिस में चालीस हजार रुपये जल कर भस्म होने की बात उज़ागर हुई है । मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आकर आग पर काबू पाया। जिस में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।
शहर के मुहल्ले बाबा नगर निवासी अशफाक अंसारी का अस्सी फ़िट रोड पर नटराज सिनेमाघर के निकट दुकान पर कबाड़ा खरीदने का काम करते हैं। मंगलवार की सुबह तड़के चार बजे के करीब किसी प्रकार कबाड़े की दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देख हड़कंप मच गया। आसपास के निवासियों को सुबह दूध विक्रेता ने आग जनी की सूचना दी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया और फिर आग ने अपनी चपेट में कबाड़े की दुकान के पड़ोसी मकान को ले लिया जिस में बेटी के विवाह के लिए जोड़ जोड़ कर रखे हुए चालीस हजार रुपये जल कर भस्म होने की बात पीड़त संतोष मल्हार सोनवणे ने बताया है ।
धुँवा उठता देख हड़कंप मच गया। आसपास के निवासियों ने घटना स्थल की ओर दौड़ कर आग पर काबू पाने दमकल कर्मियों की सहायता की लेकिन आग पर काबू पाया जाता तब तक कबाड़े की दुकान में रखी रद्दी पेपर बाटली डब्बे और पड़ोसी मकान का सामान आदि जल कर ख़ाक हो गया । पुलिस ने अग्नि उपद्रव का मामला दर्ज कराया है ।
