धुलिया (तेज़ समाचार ज़िला संवाददाता वाहिद ककर ):शहर में अज्ञात हमलावरों ने एल्लम्मा मंदिर के पीछे नारियल के थोक विक्रेता पर प्राणघातक हमला कर उनके कब्जे में से दों लाख पचास हजार रुपये लूट्जनी की वारदात को अंजाम देकर अज्ञात हमला बोल कर फरार होने में कामयाब हो गए हैं । ज़िले में चौबीस घंटों में जबरन चोरी की यह दूसरी घटना है । घायल अवस्था में अग्रवाल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुलिया शहर स्थित दिलीप अग्रवाल नारियल के थोक व्यापारी है । मंगलवार की 9:15 बजे के दौरान अग्रवाल अपना कारोबार बड़ा कर मालेगांव रोड स्थित एल्लम्मा मंदिर हो कर निवास स्थान जा रहे थे कि इसी बीच चार बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पीछे से एक बाइक सवार अज्ञात डकैतों ने अग्रवाल के सर में लोहे की रॉड से धावा बोल दिया तथा अग्रवाल की एक्टिवा में रखे तीन लाख रुपये उड़ा कर फरार होने में सफल हो गए । खून में सनी हालत में अग्रवाल को एक निज़ि अस्पताल में भर्ती कराया गया है । चिकित्सकों ने उनके सर पर चालीस टांके लगाए हैं । अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है । मौके पर सीएसपी सचिन हिरे चालीसगाँव रोड़ पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सपकाले आदि पहुँच कर घटना स्थल का मुआयना कर रहे हैं । बताया गया है कि अज्ञात हमलावर चार बिना नंम्बर प्लेट की मोटरसाइकिलों से मालेगांव रोड स्थित एल्लम्मा मंदिर के पीछे सड़क पर छुप कर अग्रवाल का इंतजार कर रहे थे अग्रवाल को देखते ही दो बाइक सवारों ने पीछे और दोनों आगे से धावा बोल दिया । पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच और खंगालने में लगी हुई है ।
इससे पहले भी शहर के एक कारोबारी पाटनी के ऊपर भी कुछ माह पूर्व अंधेरे के वक्त शनि मंदिर के समीप जानलेवा हमला किया गया था उस समय भी अज्ञात बदमाशों छह लाख रुपये लूट की थी । अभी तक पाटनी लूट कांड के अपराधी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है ।
इसी तरह से अभिनव गीते अभियंता के निवास स्थान के सामने से एक नई होंडा मोटरसाइकिल की डिकी में से नकदी ढेड़ लाख रुपये के अलावा मोटर साइकिल की चोरी की घटना घटी थी जिस का खुलासा और सुराग़ पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है ।
शहर में बेखौफ चोरी तथा लूट्जनी डकैती की वारदातों से आम आदमी मे दहशत फैलाने लगी है । व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
रात्रिकालीन पुलिस गश्त में कमी के कारण ज़िले में क्राइम का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ रहा है । इस प्रकार की चर्चाएं अग्रवाल नगर अभय नगर तथा कारोबारियों में सुनाई दे रही है । पुलिस ने समय रहते अपराधों पर काबू रखने की मांग व्यापारियों ने तेज़ समाचार संवाददाता को अस्पताल में बताया है ।