धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):शहर स्थित ऐतिहासिक सरदार वल्लभ भाई पटेल टॉवर की रौनक लौटेने वाली है। उपेक्षा के चलते धीरे-धीरे उजाड़ हो चुका टॉवर का बगीचा अब नए रूप में संवरेगा। बच्चों के झूले, बुजुर्गों के लिए बेंच सहित अन्य सुविधाएं बगीचे में केंद्रीय सुरक्षा मंत्री डॉक्टर सुभाष के अथक प्रयासों से तथा पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के मंत्रालय से विकास निधि उपलब्ध कराई जाएंगी। रविवार की देर शाम में रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल भाजपा जिलाध्यक्ष अनु अग्रवाल मनपा स्थाई समिती सभापती बाली बाई मंडोरा ने टावर गार्डन का औचक निरीक्षण दौरा किया इस दौरान भाजपा प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
पर्यटन विभाग के मंत्री जयकुमार रावल द्वारा पांच करोड़ रुपए की लागत से 1879 में निर्माणाधीन सरदार वल्लभ भाई पटेल टावर के बगीचे का कायाकल्प कराया जाएगा। भजपा महानगर ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि यहां बच्चों के लिए आधुनिक खिलौने व झूलों की व्यवस्था की जाएगी। बगीचे में रोशनी की व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी। यहां रंगीन रोशनी वाली फुहारों की सुंदरता बिखेरने वाले फव्वारे भी लगाए जाएंगे। बगीचे के नवीनीकरण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बगीचे के कायाकल्प जल्दी ही आंरभ की जाएंगी ।
टावर गार्डन की कायाकल्प से रहवासियों सहित ग्रामीण से आने वाले यसैलानियों को भी यहां सुकून मिलेगा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं के लिए बगीचे में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां कुछ अन्य संसाधन भी बढ़ाएंगे। फव्वारे व विद्युत सज्जा बेहतर किया जाएगा टावर गार्डन में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर कि प्रतिमाओं का भी सुशोभीकरण सज्जा आधुनिक रूप से कराए जाने के बात अग्रवाल ने बताया है और इस कि कागजी कारवाई रक्षा राज्य मंत्री डॉ भामरे के प्रयासों से पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने 5 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराई है ।