धुलिया (वाहिद काकर ):अमानक स्पीड ब्रेकर बन रहे दुर्घटना का कारण हॉटेल न्यू नालंदा के समीप बने स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों को प्रतिदिन मौत की दावत दे रहे हैं । लोक जनशक्ति पार्टी ने मुंबई आगरा रोड स्थित महामार्ग पर सड़क रोको आंदोलन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने करीब आधा घंटे तक महामार्ग को जाम कर आंदोलन किया है ।
लोक जनशक्ति पार्टी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सौंपा ज्ञापन में बताया कि सन 2012 से अभी तक नियमों की धज्जियां उड़ा कर होटल न्यू नालंदा के सामने फोर लेन सड़क मार्ग को अनाधिकृत रूप से सड़क डिवाइडर तथा जाली को छोड़कर हॉटेल में
वाहन चालकों को आने जाने के लिए पर्याय खुला छोड़ रखा है जिस के कारण अनेक लोगो को तेज गति वाहनों ने कुचलकर मौत के घाट उतारा है । इसी तरह से हॉटेल न्यू नालंदा के सामने अमानक स्पीड ब्रेकर बनाया गया है जिस के कारण रात्रि कालीन समय प्रति दिन हल्के तथा भारी वाहनों की दुर्घटना घटीत हो रही है और अनेक लोग को जान भी गवानी पड़ी हैं ।

प्रशासन को अनेक बार शिकायत करने के उपरांत भी सद्भाव रोड प्रोजेक्ट तथा एनएचआई की अनदेखी के कारण नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए अमानक स्पीड ब्रेकर जहां दुर्घटनाओं का कारण बने हुए है, वहीं लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। अमानक स्पीड ब्रेकर से वाहन चालकों को लगने वाले झटकों से रीढ़ की हड्डी में स्लिप डिस्क और गर्दन के जोड़ में सवाईकल का खतरा बना रहता है। तुंरत सड़क पर जाली तथा डिवाइडर औऱ मानक अनुसार स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग लोक शक्ति पार्टी धुलिया ज़िला अध्यक्ष दिलीप सालवे शोभा चौहान कुंदन खरात प्रमोद सोनवाने गौतम वाघ मधुकर चौहान आदि ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम सौपे ज्ञापन में पुलिस प्रशासन तथा एनएचएआई से किया है।


