धुलिया (वाहीद काकर): स्थानिक अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील ने क्राइम ब्रांच का पदभार ग्रहण करते ही ज़िले में चल रहे बेख़ौफ अवैध गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर एक ही दिन में तीन जुआ अड्डों तथा एक नकली शराब बनाने के कारखाने पर दबिश देकर लाखों रुपये की सामग्री तथा नकदी बरामद कर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है । जो नदी किनारे जहरीले पदार्थ से शराब बना कर शराब की बोतलों में शराब भरकर बेचता था । जिस पुलिस ने दबिश देकर पौन लाख रुपये की नकली शराब स्परिट आदि सामग्री बरामद की है ।
तेज़ समाचार को मिली पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार सुदरे पाड़ा गाँव परिसर के वार गाँव समीप की सड़क किनारे उत्तर दिशा में पांझरा नदी के तट किनारे स्थित बबूल की झाड़ियों में एक नकली शराब बनाने के कारखाने पर छापेमारी कर 11 बॉक्स कली देसी शराब के बॉक्स 175 लीटर स्परिट आदि सामग्री जिस का मूल्य पुलिस ने 75 जार 402 रुपये बताया है लेकिन इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने की बात प्रेस विज्ञप्ति में नही बतायी गयी ।
पुलिस सूत्रों से संपर्क स्थापित करने पर जानकारी प्राप्त नही हो पायी थी जिस के कारण देसी अडडों पर दबिश के बाद मुख्य आरोपी किस प्रकार से फरार हो जाते हैं यह एक जांच का विषय बना हुआ है जो कारवाई पर सवाल खड़े करते हैं ।
दूसरी दबिश क्राइम ब्रांच टीम ने मोहाडी पुलिस स्टेशन से कुछ ही फासले की दूरी स्थित अवधान फाटे स्थित एक जुआरी वाजी तुकाराम वाघ को जुआरियों को जूआ खेल खिलाने में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे में से 5 हजार 3 सौ रुपये बरामद किए गए हैं । जिस में मात्र एक आरोपी गिरफ्तार करने की जानकारी प्राप्त हुई है । पुलिस ने शिवाजी वाघ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।
तीसरी कार्रवाई शहर स्थित राजकमल सिनेमाघर समीप जुआ अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर दशहरा मैदान निवासी विलास हरिचंद पाटील को भी लोगो को जुआ खेलने और खिलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे में से 3 हजार 2 सौ 50 रुपये जब्त किए गए हैं ।
तीसरी जुआ अड्डे पर दबिश बारह पत्थर स्थित पाला बाजार में अंजाम दी गई हैं जिस में अवैध रूप से एक टपरी की आड़ में छापामारी कर उस गली निवासी राजेंद्र जगन्नाथ हाटे को नागरिकों को जुआ खेलने और खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से भी पुलिस ने 3 हजार 1 सौ 50 रुपये बरामद किया ।