धुलिया (वाहिद ककर):धुलिया शहर में अवैध ढंग से संचालित दो स्लाटर हाउस पर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित पशु का आठ टन मांस एंव 19 आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है मौके से करीब सात से आठ टन प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद हुआ मंगलवार की देर रात तक पुलिस मास को वाहनों में लाद कर हिरासत में लेने का कार्य शुरु था । मौके से 17लोगों को पकड़ा गया है। वहीं करीब एक दर्जन से अधिक लोग छापे के दौरान फरार हो अवैध स्लाटर हाउस चलने के साथ ही प्रतिबंधित पशुओं को काट कर मुंबई नासिक जैसे शहरों में मांस सप्लाई करने की सूचना मिली
तमाम सख्ती के बावजूद धुलिया में पशुवध का गैर कानूनी कारोबार थमने का नाम नहीं रहा है। अब घरों को स्लाटर बनाकर वहां पशुवध किया जा रहा है।
मंगलवार को पुख्ता सूचना के बाद दो अवैध बूचड़खानों पर पुलिस ने छापा मारा तो घर में अवैध स्लाटर हाउस चलता मिला। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घर से दो ज पशुओं का मांस भी बरामद किया गया है।
मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर सूचना दी थी कि कबीर गंज के एक घर में पशुओं का वध किया जा रहा है। इसके बाद ही छापामार कार्रवाई की रणनीति बनाकर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल तथा चालीसगांव रोड पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले ने भारी पुलिस बल के साथ घर पर छापा मारा तो अंदर पशुवध होता मिला। पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग निकले जबकि सत्तार के बाडे से 19 को पकड़ लिया गया। इसी तरह 100 फुट सड़क के समीप सब्बीर नगर में भी एक अवैध स्लाटर हाउस चलता मिला था। पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को करीब 80 ड्रम में गोवंश मास भरा हुआ और जमीन पर पड़ा हुआ मिला जहां से पुलिस सात लोगो पर मामला दर्ज किया है । पुलिस ने अभी सलाटर हाउस के संचालन में नदीम कुरैशी निवासी कबीर गंज धुलिया तथा वसीम शेख अब्दुल जब्बार को हिरासत में लिया है ।