धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):अवैध शराब से लदा ट्रक आबकारी विभाग ने ज़िले की साक्री तहसील क्षेत्र के दहिवेल गांव में एक ट्रक में छापा मारकर करीब 21 लाख 54 हजार 9 सौ रुपए की गैर कानूनी तौर से महाराष्ट्र प्रतिबंधित विदेशी शराब तथा बियर के जखीरे को बरामद किया है ।एक दस चक्का ट्रक भी जब्त की है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है . दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार की देर शाम को धुलिया आबकारी विभाग के उड़नदस्ते को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साक्री तहसील से नवापुर सूरत की दिशा में होने वाली है. आबकारी विभाग ने साक्री सूरत महामार्ग पर जाल बिछाया दहिवेल गाँव समीप होटल शिवम के सामने पंजाब पासिंग ट्रक पी बी 10 बीएल 5725 पर दबिश देकर विदेशी शराब मुंबई स्पेशल व्हिस्की के 149 बॉक्स जिस का मूल्य 7 लाख 15 हजार 200 रुपये .रोसोलूशन एक्स्ट्रा ड्रायज़ीन की 750 एमएल के40 बॉक्स जिस का मूल्य 72 हजार रुपये . किंगफिशर बियर मध्य प्रदेश निर्मिति की 500 एमएल की 3600 बोतल जिस का मूल्य 5लाख 58हजार रुपये. ब्लू स्काई ड्रायज़ीन 750 एमएल की 5हजार3सौ88 बोलत जिस का मूल्य 8 लाख 8 हजार 2 सौ रुपये एक मोबाइल फोन एक हजार पांच सौ रुपये का और एक टाटा मोटर्स का ट्रक 15 लाख रुपये का मिलाकर आबकारी विभाग ने कुल 36लाख 54 हजार 9 सौ रुपये की शराब और ट्रक बरामद कर वाहन चालक बीका सिंह बलविंदर सिंह 28 निवासी अमृतसर पंजाब तथा सह चालक गुरुप्रीत सिंग रवेल सिंग 24 को अवैध शराब की परिवहन में गिरफ्तार किया है । इस कारवाई को सफलतापूर्वक व्ही बी पवार निरीक्षक दुय्यम निरीक्षक बी आर नवले एस एस नजन , ए व्ही भडागे जवान, के एम गोसावी जवान , व्ही बी नाहीदे आदि ने अंजाम दिया है ।