धुलिया. देवपुर स्थित इलाके में एक ही रात में पांच घरो में अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। जहां बीती रात अज्ञात चोरो ने एक साथ पांच घरो में सेंधमारी करते हुए कीमती माल सहित घरों में रखी हुई नकदी पार कर पार हो गए। घटना को अंजाम इतने शातिराना अंदाज में दिया गया की घर में ही सो रहे लोगों को भी भनक तक नहीं लगी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला देवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है । जिसमें एक घटना में हौसले बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े शिवाजी कॉलोनी निवासी प्रताप हिरालाल पाटिल के बंद घर में सोमवार को सुबह से शाम के दौरान घर की सुरक्षा के लिए रखे कुत्ते को बेहोश कर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश कर अलमारी में रखे 242 ग्राम स्वर्ण आभूषण जिस की बाजार कीमत 3 लाख 66 हजार पर हाथ साफ करके फ़रार हो गए ।
दूसरी घटना भगवती नगर प्लाट क्रमाक 15 की है जिसमें रविंद्र रामदास देसले सोमवार को पोला उत्सव होने के कारण वे घर को ताला लगाकर चिंचखेडा गांव गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया जिसमें बड़ी राशि की तलाश में चोरो ने घर का तमाम सामान कपड़े आदि की तलाशी लेकर बिखर दिया जिसमें अज्ञात चोरों ने 400 रूपेय नक़द स्कूली साहित्य चुरा कर ले गए ।
तीसरी घटना मे चोरों ने आनंद नगर स्थित भोई सोसायटी निवासी डॉक्टर किरण कुमार निकवाड़े के घर में चोरो ने चोरी का प्रयास किया किन्तु उनके हाथ कुछ नहीं लगा जिस में चोरो ने पूरा घरेलू सामान बिखर दिया
4 घटना भगवती नगर की है जिसमें निवासी नामदेव तुकाराम सौंदाने के मकान में अज्ञात चोरों ने घर के रखवाले कुत्ते को बेहोशी की दवाई खिला कर बेहोश कर घर के ताले तोड़कर प्रवेश किया जिस मे आठ हजार रुपए नकद तथा 5 ग्राम सोने के आभूषण चुरा कर ले गए ।
पांचवी घटना मे अभिमान नहनु सालवे घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे इसी का लाभ उठा कर अज्ञात बदमाशों ने संसार उपयोग साहित्य तांबे पीतल के बर्तन चुरा कर फरार हो गए दीपाली सालवे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
उसके बाद चोरों ने मोर्चा भोई सोसायटी की ओर मोड़ा जिसमें रविंद्र पाटील के बंद मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश करते हुए एक ग्राम सोने की नथ चांदी निर्मित लक्ष्मी की मूर्ति बीती रात चुरा कर फरार हो गए देवपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
– पुलिस के लिए चुनौती
चोर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर रहे हैं। मोटरसाइकिलों की चोरी तो आम बात हो गई है ।हर दिन किसी न किसी पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में हो रही है पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार के पदभार संभालने के बाद से लगा था कि चोरी तथा वहानं चोरी के अपराधों में कमी आ जाएगी, लेकिन स्थिति में सुधार होने के बजाए दिन ब दिन चोरी की घटनाएं घटती ही जा रही है। जैसे पुलिस के सामने चोर चुनौती खड़ी कर रहे हैं। पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ही रात में पाच मकानों में सेंधमारी की घटना के कारण नागरिकों मे असुरक्षा का वातावरण तैयार हो गया है ।पुलिस अधीक्षक ने तुरत जिले में बढ़ रहे अपराध तथा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने सख्त से सख्त कदम उठाने पुलिस कर्मियों को आदेश दे कर परिस्थितियों पर नजर रखने की गुहार नगर की जनता कर रही है ।