धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):एकही रात में चोरों ने दो व्यापारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है । जिसमे नक़दी रक्कम के अलावा हजारों रूपेय की साड़ियों की चोरी होने से देवपुर इलाके में दुकानदारों में दहशत का माहौल निर्माण हो गया है । शातिर बदमाशों ने एक होटल को भी निशाना बनाने का प्रयास जिस में उन्होंने सीसीटीवी कैमरे पर कागज लगा दिया जिसके कारण से उनकी गतिविधियों को कैमरे में रिकॉर्ड नही किया जा सकते । पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पश्चिम देवपुर स्टेशन में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया
नक़दी दस हजार के अलावा कीमती साड़ियों की हुई चोरी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में गुरूवार की देर सुबह जॉगिंग करने वालों ने बताया कि गोंदुर स्थित सर्वज्ञ झेराक्स की दुकान के ताले टूटे हुए और शटर खुला हुआ दिखाई दिया जिस की जानकारी प्राप्त होते ही दुकान के स्वामी ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी जिसमे दुकान के ड्रोवर से दस हजार रुपये नक़दी चोरी करने की बात पुलिस को बताया गया ।

सर्वज्ञ झेराक्स दुकान से दो सौ मीटर दूर एक साड़ी की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर शटर के ताले तोड़कर दुकान में प्रवेश किया , दुकान में रखी क़ीमती पचास के लगभग साडियों को चुरा लिया । इसी तरह से होटल चेतन में लगे सीसीटीवी कैमरों पर अज्ञात बदमाशों ने पेपर लपेट दिया जिसके कारण से चोरी की वारदात कैमरों में कैद नही हो सकी । पुलिस ने सरला विलास पाटील की शिकायत पर दोनों दुकानों में हुई इक्वान हजार रुपये चोरी करने का मामला दर्ज किया है ।


