9 हजार 8 सौ लेते रंगेहाथ पकड़ाया
धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर):एमआयडीसी में जमीन का प्रस्ताव मंजूर होने के उपरांत कागजात देने के बदले नौ हजार आठ सौ रूपेय की रिश्वत स्वीकार करते हुए धुलिया ए सी बी के उपाधीक्षक शत्रुघन माली ने सहायक क्षेत्र व्यवस्थापक सूरेश चैतराम पाटील को रंगे हाथों धर दबोचा है ।
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल धुलिया प्रादेशिक कार्यालय में तहसील क्षेत्र के नरडाना गांव में एम ई डी सी मे पूर्व विधायक जयप्रकाश बविस्कार ने भूखंड आवंटन किया जाने हेतु ऑनलइन आवेदन प्रक्रिया द्वारा निर्धारित अवधि में कागजातों की पूर्ति करने के उपरांत उन्हें जयको ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नरडाना MIDC में भूखंड आवंटित किया गया जिस के कागजात रजिस्ट्री का अधिकारी भूखंड धारक ने शिकायतकर्ता ने अपने परिजन को दिया था । जिसमें ग्यारह हजार विकास महामंडल प्रादेशिक सहायक प्रादेशिक अधिकारी ने शिकायत कर्ता से ग्यारह हजार आठ सौ रूपेय की रिश्वत मांगी थी जिसमें शिकायत कर्ता ने ग्यारह हजार देने में असमर्थता दिखाई जिस में प्रादेशिक सहायक प्रादेशिक अधिकारी ने मामला नौ हजार आठ सौ रूपेयमे तय किया किन्तु शिकायत कर्ता की इच्छा रिश्वत देने की नही होने के कारण उसने लिखित शिकायत एंटी करप्शन विभाग धुलिया के उप अधीक्षक माली को दर्ज कराई हैं ।
जाल बिछाकर पकड़ाया