धुलिया (वाहीद काकर):ओमनी में लगी आग साज़िश तो किसी ने नही रची इस प्रकार की चर्चाओं से शहर सहित साकी रोड परिसर का इलाका चर्चा से गर्म हो गया । वही पेट्रोल गैस सिलेंडर का वाहन होने के कारण नागरिकों में हड़कंप मच गया था वही दूसरी ओर विद्यालय प्रशासन की उदासीनता के चलते गेट पांच मिनिटों के बाद खोला गया इस देरी के पीछे क्या राज था । जिस पर पर्दा डालने की मांग शहर की जनता ने तेज समाचार के माध्यम से किया है ।
धुलिया शहर के साक्री रोड़ स्थित गुरु कुल विद्यालय में शनिवार की देर रात एक मारुति सुजुकी वैन कार में आगजनी की घटना घटीत हुई है। दमकल कर्मियों ने समय पर पानी छिड़काव कर आग पर काबू पाया है । जिसके कारण से अनर्थ होने से टल गया। आग लगने के कारण मारुति सुजुकी ओमनी जल कर खाक हो गई है ।

सूरत बायपास स्थित गुरु कुल विद्यालय परिसर में खड़ी एक मारुति वैन कार में अचानक से आग लगा गयी देखते ही देखते मारुति ओमनी धू धू कर के जलने लगी जिस की जानकारी दमकल कर्मियों को प्राप्त होते ही मोके ए वारदात पर पहुँच कर स्कूल का गेट बंद को दमकल कर्मियों ने खोल ने का प्रयास किया लेकिन पांच मिनिटों तक विद्यालय का गेट नही खोला गया जिस के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आसपास के नागरिकों तथा दमकल कर्मियों की सतर्कता बरतने के कारण एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल मैनजमेंट के दो गुटों में चल रहे विवाद में किसी एक गुट के सदस्यों ने पेट्रोल और एलपीजी गैस सिलेंडर की मारुति ओमनी कार में आग लगा दी जाने की बात नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने कहा और बताया है कि इस मामले में जांच एजेंसियों ने जांच पड़ताल करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दो बारा न घटे ।


