धुलिया. धुलिया शहर के चितोड रास्तेपर स्थित रंगारी चाल परिसर में मंदिर को कलर करते समय बिजली वायर को धक्का लगने से करंट लगकर गोरख पांडुरंग बोरसे (उम्र २५) और बादल नामदेव मोरे(उम्र १९) दोनों जमनागिरी रोड, धुलिया के रहनेवाले थे. इस घटना में दोनों की मौत हुई हैं, तो एक घायल होने की घटना सोमवार की दोपहर १२.3० बजे के करीब घटित हुई. रंगारी चाल के पास चिंचणी मायाक्का मंदिर को नवरात्र के अवसर पर कलर काम करने का काम शुरू था. दोपहर १२.३० बजे मंदिर को कलर काम करते समय मंदिर के उपर से गई बिजली की तार को कलर करनेवाले युवकों का धक्का लगा, इस घटना में गोरख पांडुरंग बोरसे और बादल नामदेव मोरे इन दो युवकों की मौत हुई. तथा नितीन नामक व्यक्ती घायल हुआ हैं. घटना के बाद बिजली आपुर्ती बंद करके दोनों को हॉस्पटाल में दाखिल किया गया, वहां उन्हें मृत घोषित किया गया. इस घटना के बाद संबंधित युवकों के रिस्तेदार और परिसर के नागरिकों ऐसे १०० से १५० व्यक्ती शहर पुलिस स्टेशन जाकर आर्थिक मदत करने की मांग की गई. उसके अनुसार महावितरण के शहर अभियंता किसन पावरा ने शहर पुलिस स्टेशन जाकर रिस्तेदार से मिले, तथा युवकों के रिस्तेदारों को १०-१० हजार की मदत देने का जाहिर किया.