धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): सं. मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता ने जिला अधिकारी कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर चढ़कर आत्माहत्या करने का करने का प्रयास किया है. पुलिस की सतर्कता से प्रदेश में मराठा आंदोलन की दूसरी आत्महत्या होने से बचाया गया है पुलिस ने जांभले को हिरासत में लिया है, जिसके कारण शहर में चार दिनों से शांतिपूर्वक चल रहे हैं मराठा क्रांति मोर्चा ने उग्र रूप धारण कर लिया.