धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा ज़िला अधिकारी राहुल रेखावार के शासकीय निवास स्थान परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर राहुल रेखावार ने पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया। कहा कि मानवी जीवन में पर्यावरण को अति महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है ।औद्योगिक क्षेत्र के बढ़ते प्रभाव से आज पर्यावरण पर दुष्परिणाम दिखाई दे रहे हैं । पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सबसे अच्छा विकल्प है, जिससे पर्यावरण जीवन का एक अभिन्न अंग बना रहा है। शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का मौलिक अधिकारी है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे , बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके। कलेक्टर रेखावार ने कहा, राज्य में पेड़ का कवर 20 प्रतिशत है। पिछले कुछ वर्षों में प्रकृति ने हमें तापमान, जलवायु परिवर्तन, अनियमित वर्षा, उच्च वर्षा या सूखे में वृद्धि के माध्यम से पर्यावरण के बारे में जानकारी दी है।पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु प्रत्येक नागरिक ने हर साल मानसून के दौरान एक से कम एक पौधा लगा कर उसकी देखभाल करने का आव्हान भी ज़िला अधिकारी रेखावार ने किया है । इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में उपवनसंरक्षक जी.के.अनारसे, सहाय्यक वनसंरक्षक संजय पाटील, रेवती कुलकर्णी, शीतल नगराळे, जिल्हाधिकारी श्री.रेखावार की माता श्री शोभा रेखावार तथा वनविभाग, सामाजिक वनीकरण विभागके अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं
जिले में करवाया जाता है पौधारोपण
उपवनसंरक्षक श्री. अनारसे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए बताया है कि वन विभाग द्वारा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण करवाया जाता है तथा हर जन मानुष की पौधारोपण में भागीदारी करवाकर पर्यावरण के प्रति सचेत किया जाता है। मानसून में पौधारोपण करवाया जाएगा। राष्ट्रीय/राज्य मार्गो पर प्रदूषण कम करने हेतू हर एक नागरिक ने कम से कम एक पौधरापण करवाने की अपील श्री अनारसे ने की है।


