धुलिया (महाराष्ट्र)(तेज समाचार प्रतिनिधि). महाराष्ट्र के धुलिया में देर रात आग लगने की घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि यहां के पंचकंडली बाजार इलाके में अकबर चौक स्थित दो मंजिला घर के भूतल पर देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गयी. धुलिया के सहायक दमकल अधिकारी तुषार डाके ने बताया कि जल्द ही परिसर में धुंआ फैल गया और उस स्थान से आने जाने का एकमात्र द्वार बंद हो गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान पीड़ित अपने घर में सो रहे थे. उन्होंने बताया कि घटना के कारण वे घर में फंस गये थे इसलिये आग के चलते फैले धुंए से दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गयी. डाके ने बताया कि हमें देर रात करीब एक बजकर 57 मिनट पर फोन आया था जिसके बाद हम घटना स्थल रवाना हुए. आग पर हालांकि 20 मिनट के अंदर काबू पा लिया गया. परिवार को भी मलबे से बाहर निकाल लिया गया लेकिन मलबे से निकाले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उसी इलाके के एक मंदिर के पुजारी राम शर्मा (45), उनकी मां शोभा (62), पत्नी जयश्री (35) और दो बच्चे साईराम (12) और राधे राम (10) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी.