धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है। शुक्रवार, 18 मई की रात में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दोनों को निशान पर पुलिस ने बाइक जब्त की है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शहर पुलिस थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों में तेजी से बढ़ोतरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक एम राम कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक ने लगाम कसने के लिए थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्ड को जांच कड़ी और संदेहास्पद लोगों पर नजर रखने के आदेश दिए थे। इसमें शहर पुलिस के अपराध खोज दस्ते ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को दूध डेयरी मार्ग पर पुलिस को देखकर सरपट बाइक तेज गति से दौड़ाते हुए देखा तो पुलिस को संदेह हुआ। इसकी जानकारी पुलिस थाना प्रभारी ने अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे को दी तथा उनके मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने युवक से उसका परिचय और बाइक के कागजात दिखाने को कह, जिसमें बाइक सवार युवक ने पुलिस को सही जवाब नहीं दिया।
संदेह पैदा होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया और फिर उसने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात पुलिस को बताई व उसके एक अन्य सहयोगी बाइक चोरकी जानकारी भी पुलिस को दी है। दोनों बाइक चोरों के नाम पुलिस ने आकाश सुरेश धापटे (18) तथा नरेन्द्र प्रल्हाद देवकर (21) निवासी सहजीवननगर, धुलिया बताया है। एक बाइक चोर ने कमला बाई विद्यालय तो दूसरे ने जेल रोड इलाके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शहर पुलिस स्टेशन में दोनों बाइक चोरी की घटना दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुलिस ने एमएच 18 ए के 5198, एम एच 19 बीबी 4615 दो बाइक 35 हजार रुपए की बरामद की है। दोनों संदेहियों से पूछताछ के बाद बाइक चोरी करने बात कबूली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
हिरासत में लिए गए लोगों के संबंध अंतर जिला बाइक चोर गिरोह से होने का अंदेशा है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रामकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे, सीएसपी सचिन हिरे, शहर थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्डे के मार्गदर्शन में पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नाना आखाडे, हीरालाल बैरागी, नारायण क्लासकर, हेड कांस्टेबल मिलिंद सोनवणे, जगदीश खैरनार, किरण जगताप, पुलिस नायक मुख्तार मंसूरी, दिनेश परदेसी, महेश जाधव, प्रल्हाद वाघ, एकलाख पठान, संजय जाधव, संदीप पाटील, दिनेश शिंदे, पंकज खैरमोडे, योगेश चौहान, दीपक दामोदर – राहुल पाटील ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा