धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):जबरन विवाह जाने से इंकार किया तो बदनामी की धमकी देकर एक महा विद्यालय की छात्रा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है । पिडीता कि शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है ।
युवती से नवी कक्षा में छेड़छाड़ करने तथा उसके बाद ग्यारहवीं में अपरहण कर जबदस्ती से विवाह करने का मामला उज़ागर होने से शहर में सनसनी फैल गई । एक के बाद एक महिलाओं से जुड़े छेड़छाड़ के मामलों से शहर में दहशत का माहौल है । पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन में पीड़ित युवती की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है ।
अनमोल नगर निवासी पीड़ित युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि शहर स्थित अभियंता नगर जयवंत हीरालाल बोरसे ने पाटील नगर में पीड़िता को रोक कर प्यार करने की बात कह कर उसे स्पर्श करने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की इसी तरह जय हिंद महाविद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते समय 18 डिसेंबर 2017 के बीच जयवंत बोरसे ने पीड़िता को जबदस्ती से गाड़ी में बिठाकर शहर स्थित गणपति मंदिर में जबदस्ती से एक तरफ़ा प्रेम विवाह किया और फोटोशूट करा कर पिडीता को उसके पास बुलाने फ़ोन किया धमकियां दी कि उसके घर नही आयीं तो जबरन विवाह के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा जिसमें पीड़िता की शिकायत पर जयवंत बोरसे तथा उस की माँ ,बहन भाई केशव शर्मा और एक अज्ञात पंडित के खिलाफ ईपीसी की धारा 506 ,509 , 34 पॉक्स कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया है ।


