धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गंगाधरन देवराजन को सौंपे ज्ञापन में समिति के पदाधिकरियों ने उक्त जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति की नियुक्ति की मांग भी उठाई. प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि गत 21 मई को समन्वय समिति की ओर से दिए गए पत्र अनुसार यह कार्रवाई की गई है. जिला परिषद प्रशासन में झूठी जानकारी देने वाले सोलह शिक्षक उजागर हो गए हैं. फिर भी अनेक शिक्षकों ने गुट शिक्षा अधिकारी से मिलीभगत कर जानकारी छुपाने का असफल प्रयास किया है. इसके लिए त्रिस्तरीय समिति स्थापित कर झूठी जानकारी देने वाले शिक्षकों की तहकीकात करने की मांग की गई है.जिलास्तरीय तबादलों के दौरान प्रशासन को अपने विषयक झूठी सूचनाएं देने वाले शिक्षकों की जांच की मांग प्राथमिक शिक्षक समन्वयक समिति ने की है.
ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पाटील, किशोर भामरे, बापू पारधी, जयश्री गावित, रवींद्र खैरनार, संजय पोतदार, देवीदास महाले, भगवंत बोरसे, प्रमोद पाटील, शरद सूर्यवंशी, शिवानंद बैसाणे, अनिल तोवणे, मिलिंद वसावे आदि प्रमुख थे.


