धुलिया (वाहिद काकर):आज़ाद नगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन के पास से हथियार भी मिले हैं जिस में मुख्य सुत्र धार बंगाली बाबा तथा एक नाबालिक बालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
थाना प्रभारी शिवाजी राव बुधवंत ने बताया कि मंगलवार रात करीब टेढ़ बजे सूचना मिली कि मार्किट यार्ड में एक कार संदेहास्पद हालत में कार सवार चार युवक हथियार लेकर खड़े हुए हैं। वह इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे है। पुलिस ने इन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपी कार से भागने लगे। पुलिस ने इन्हें पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की वारदात के इरादे की बात बताया है । पुलिस ने कार की तलाशी में दो तलवारें एक चाकू लाल मिर्च रस्सी बंडल और पेजकस बरामद किया है और सय्यद जाफर सय्यद अहमद उर्फ बंगाली बाबा ( ४७), सय्यद उमर सय्यद जाफर (१८, निवासी. वडजाई रोड, धुलिया), मोशीन शहा सलीम शहा (२२), रफा (पूरा नाम ज्ञात नही) तथा एक १३ वर्षीय बालक को आजाद नगर पुलिस ने डकैती की वारदात अंजाम देने तथा अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस कर्मी नाईक उमेश भिवसन चव्हाण की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा जांच पोलीस उपनिरीक्षक एच.एन. उगले कर रहे हैं ।