धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):डकैती से पहले ही एक गैंग पुलिस की गिरफ्त में आया है जिस में पुलिस ने शिरपुर तहसील निवासी चार डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है वही पर एक डकैत पुलिस की गिरफ्त से फ़रार होने में कामयाब हो गया है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एक बजे के दौरान दोंडाईचा पुलिस रात के समय नाके बंदी कर केशरानंद पेट्रोल पंप समीप जेजे हॉस्पिटल महादेव पूरा के पास वाहनो की जांच कर रही थी उसी समय एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप गाड़ी को पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील ने रुकवाया जिस की तलाशी लेने पर हॉकी स्टिक ,लोहे की टॉमी तथा डकैती की वारदात को अंजाम देने में लगने वाली सामग्री पुलिस ने बरामद किया है । गिरोह का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पूछताछ में उसका नाम लड्डुया ऊर्फ़ इरफ़ान शाह निवासी शिरपुर सामने आया है । गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में उपस्थित किया गया जिस में कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में दिया है । दोंडाईचा पुलिस ने ईपीसी की धारा 399 अनुसार मामला खुर्शीद अब्दुल हमीद खान , आजम शाह रफ़ीक शाह , असलम शाह फिरोज शाह , जहीर अहमद मोहम्मद उमर अंसारी ये चारों मछली बाजार शिरपुर ज़िला धुलिया में रहते हैं । पुलिस ने गिरोह के कब्जे से एक महिंद्रा जीप ,मोबाइल फोन कटर नायलोन रस्सी आदि मिलाकर कुल दों लाख 15 हजार 9 सौ 22 रूपेय का माल बरामद किया है ।
थानाप्रभारी के मुताबिक कुछ संदिग्ध लोगों के डकैती की साजिश रचने की जानकारी सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब महादेव पूरा चौक में एक महिंद्रा जीप तेज रफ्तार आती नजर आई। घेराबंदी कर पुलिस ने चार आरोपियों को धरदबोचा। उनसे पूछताछ की जा रही है।
हेमंत पाटील
थाना प्रभारी निरीक्षक दोंडाईचा
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे