धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). दिल्ली के पास माचिक के बक्सों की डिलीवरी दे कर वापस तमिलनाडु लौट रहे ट्रक चालक को रोक कर लुटरों ने पहले चालक की पीटा, फिर उसकी हत्या कर उसके पास रखे हजारों रुपए लेकर फरार हो गए. यह घटना शिंदखेड़ा थाना क्षेत्र में NH-3 पर सोनगीर पुलिस स्टेशन से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर घटी. ट्रक चालक की हत्या और लूट के बाद लुटेरे फरार हो गए. लुटेरों के जाने के बाद ट्रक का क्लीनर खून से लथपथ चालक को लेकर ट्रक सहित शासकीय अस्पताल ले गया, जहां जांच के बाद डॉ. महेंद्र घनवे ने चालक को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एक बजे के करीब आगरा-मुंबई महामार्ग स्थित बाभली मोड़ समीप तमिलनाडु पासिंग ट्रक (टी एन 65 एजी 9072) को सफेद रंग की एक स्विफ्ट कार ने अड़ा कर रोका. कार से 6-7 बदमाश उतरे और ट्रक के केबिन में चढ़ कर ट्रक चालक अय्यापन वीरास्वामी (51) से रुपये की मांग करने लगें. साथ ही लुटेरों ने ट्रक की अलमारी की चाबी की छीनने की कोशिश की. इस छीना-झपटी में लुटेरों ने अय्यापन वीरास्वामी के गुप्तांग पर जोर से लात मारी. इस वार से अय्यापन बेहोश हो गए. इस घटना को देख कर ट्रक का क्लीनर डर गया. लुटेरे चालक से बीस हजार रुपये और एक मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. सहयोगी चालक कनियासन गुरु मूर्ति ने अय्यापन वीरास्वामी को होश में लाने का प्रयास किया. इसके बाद कनियासन ने पास के सोनगिरी टोल प्लाजा से लूट की जानकारी ट्रक के मालिक को दी. तब ट्रक मालिक ने क्लीनर को अस्पताल जाने को कहा. इसके बाद क्लीनर रात 2 बजे अय्यापन वीरास्वामी को अस्पताल ले गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने चालक के गुप्तांग पर प्रहार के कारण मौत होने का खुलासा किया. घटना की सूचना शिंदखेड़ा पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच व पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.